झाबुआ में एक तेज रफ्तार ट्रक रात में एक दुकान में घूस गया । दुकान को नुकसान पहुंचा है । गनीमत रही की हादसा के वक्त दुकान पर कोई मौजूद नहीं था । हालांकि मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आते-आते दो बालिका बची । जो रास्ते से अपने घर जा रही थी ।
घटना मंगलवार रात करीब 10.30 के बजे के आसपास की है । मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक ट्रक चालक नशे की हालत में था । घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग गया । ट्रक नाकोड़ा ट्रांसपोर्ट का है, जिसका संचालन मेघनगर के समाजसेवी सुरेश जैन (पप्पू ) करते हैं ।
घटना के बाद दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई करती इसके पहले , ट्रक मालिक की ओर से लोगों के ऊपर पुलिस शिकायत नहीं करने का दबाव बनाया जाने लगा । लेकिन लोगों ने समाजसेवी से सवाल किया कि वे नशे में वाहन चलाने वाले अपने चालकों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते ।
झाबुआ सड़कों पर दौड़ रहे कंडम वाहन, ना फिटनेस बीमा, चालक भी नशे में ।
झाबुआ की सड़कों पर कई वाहन कंडम हालत में दौड़ रहे हैं । ताजा हादसे में भी दुकान से जो ट्रक टकराया उसकी हालत देख कर समझा जा सकता है, कि उसकी हालत अब सड़कों पर दौड़ने की नहीं है, लेकिन ऐसे ही अनफिट वाहनों में माल ढोया जाता है जो क्षमता से अधिक होता है । लेकिन इस ओर जिम्मेदारों की नजर कभी पड़ती नहीं । हादसे के बाद जागने वाला प्रशासन अगर समय रहते जाग जाये तो इस तरह की हादसों को टाला जा सकता है ।
मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है, ये भी सवाल है । कंडम वाहन , शराबी के चालकों के हाथों में ये भी जांच का विषय है । इसके पहले भी इस तरह के हादसे सामने आ चुके हैं । माल ढोने वाले अनफिट वाहनों की जांच जरूरी है ताकि कल से कोई बड़ी घटना सामने ना आए । साथ ट्रांसपोर्टर और चालक पर भी सख्त कार्रवाई की दरकार है ताकि इस तरह की लापरवाही पर लगाम लगे जो कभी भी बड़े हादसों में बदल सकते हैं ।
