झाबुआ पहुंचे मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान और निर्मला भूरिया का जगह-जगह स्वागत हुआ । सबसे पहले दोनों ने टंट्या मामा की प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ाकर आशीर्वाद लिया । इसके बाद काफिले के रूप में नगर में पहुंचे । जहां अलग-अलग चौराहों पर उनका स्वागत किया ।
झाबुआ पहुंचे कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ।
वन एवं पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है। उनके पास तीन विभाग है, झाबुआ आलीराजपुर में किसी भी तरह विकास के कामों में कमी नहीं आने दी जाएगी । चौहान ने कहा कि लेकिन उनकी एक पीड़ी भी है । आज क्षेत्र को दो मंत्री मिले हैं, कार्यकर्ताओं लोगों में उत्साह है, अगर झाबुआ का विधायक भी बीजेपी का होता तो ये उत्साह दोगुना हो जाता है ।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में जो चूक रह गई है, उसे लोकसभा में दूर करना है । झाबुआ विधानसभा समेत पूरे संसदीय क्षेत्र में भाजपा को भारी मतों से जीताकर एक बार फिर से पीएम मोदी को देश की कमान सौंपा ना है । उन्होंने कहा कि इसलिए मोदी जी ने पूरे संसदीय क्षेत्र से तीन लोगों को मंत्री बनाया है, आपके जो भी काम हो आप बताएं, उन्हें पूरा किया जाएगा, क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी ।

वन मंत्री ने कहा कि 22 जनवरी का दिन देश के इतिहास में बड़ा दिन है, जब रामलला अयोध्या के मंदिर में विराजित होंगे, इस आदिवासी अंचल से संदेश पहुंचना चाहिए हैं । घर-घर पर लोग दीप चलाएं, अयोध्या जैसा माहौल झाबुआ आलीराजपुर में भी दिखना चाहिए ।
महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि झाबुआ-आलीराजपुर समेत पूरे अंचल में सरकार विकास के कामों को आगे बढ़ाएगी । विधानसभा चुनाव में जो कमी रह गई है, उसे लोकसभा चुनाव में पूरा किया जाएगा । झाबुआ से भी बीजेपी जीत दर्ज करेगी और पूरे देश में बीजेपी का परचम लहराएगा और एक बार फिर से देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का मुखिया बनाएगी ।
झाबुआ में मंत्री द्वय के स्वागत कार्यक्रम में बीेजपी जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, सांसद गुमानसिंह डामोर, अजजा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, पू्र्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक समेत पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।