झाबुआ। शहर के बहादुर सागर तालाब किनारे शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
थाना प्रभारी आरसी भास्करे ने बताया कि मृतक की पहचान शहर के गायत्री गली क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र उर्फ लक्की (35) पिता लोकेन्द्रसिंह चौहान के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

परिजनों को शंका है कि कोई घटना हुई, मामला हत्या,आत्महत्या, हादसे के बीच उलझा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पर से पर्दा हटने की संभावना है । जिस हालात में शव मिला उसको देखकर भी कई तरह के सवाल उठे हैं । वहीं मृतक के माथे पर भी चोट के निशान मिले हैं ।