झाबुआ में सोमवार को राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंहआर्य झाबुआ पहुंचे थे । झाबुआ पहुंचने के बाद उन्हें स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेना था । पीएम श्री कन्या विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था । जहां 400 से ज्यादा छात्राओं का सिकल सेल एनीमिया को लेकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
कार्यक्रम में अंतर सिंह आर्य के साथ पूर्व गुमान सिंह डामोर, बीजेपी जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, अजजा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर, जिला महामंत्री सोम सिंह सोलंकी भी पहुंचे थे ।
मंच पर अथितियों के आते ही झाबुआ में शुरू हो गई तेज बारिश ।
अतिथियों के मंच पर पहुंचते ही तेज बारिश शुरू हो गई । बारिश का दौर कार्यक्रम के खत्म होने तक चलता रहा । तेज बारिश से पानी बह निकला । बहता हुआ पानी जहां छात्राएं बैठी थी वहां पहुंच गया । छात्राओं ने उठकर जाने भी लगी । स्कूल के शिक्षकों ने छात्रओं सुखी जगह पर बैठने का अनुरोध किया ।
मौके की नजाकत तो ये थी कि बारिश के चलते छात्राएं परेशान हो रही थी, तो स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य का भाषण होकर और स्वास्थय शिविर का निरीक्षण होकर कार्यक्रम आगे बढ़ जाना चाहिए था । क्योंकि इसके बाद वन विद्यालय में भी कार्यक्रम था, जहां सुबह से लोग इंतजार कर रहे थे ।
नेता जी माइक देख ले और माइक तक ना जाएं तो माइक बुरा मान जाए । झमाझम बारिश का दौर जारी था, पानी प्रांगण में फैल रहा था । इधर नेताओं के भाषण जारी थे । जिसमें समझ में कुछ भी नहीं आ रहा था कि बोला क्या जा रहा है ।
प्रांगण में गुमान सिंह डामोर ने सांसद निधि से जो शेड लगवाया था उसने छात्राओं को भीगने से बचा लिया । लेकिन टीन शेड पर बरसती बुंदों ने भारी कोलाहल किया । इसलिए बोलने वाला क्या बोल रहा है कुछ भी समझ नहीं आया ।
पानी बरस रहा था और दूसरी मंच पर आसीन स्थानीय नेता अपनी भाषण कला का प्रदर्शन कर रहे थे , इस बात को नजरअंदाज करते हुए कि छात्राओं को पानी की वजह से दिक्कत हो रही थी . स्कूल प्रबंधन ने भी भाषणवीरों की लंबी सूची तैयार की थी । हालांकि उनकी मजबूरी है, सत्ता के केन्द्र में कल कौन आ जाए क्या पता । लेकिन नेताजी को अपनी भाषण कला को मौसम की नजाकत को देखते हुए थाम के रखना था ।
बाकी तो जो है सो है ही ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी