झाबुआ जिले के देवझिरी मंडल के नव नियुक्त बीजेपी मंडल अध्यक्ष मांगीलाल भूरिया ने क्षेत्र की बिजली समस्याओं को लेकर सक्रियता दिखाई है। उन्होंने बिजली विभाग (MPEB) के अधिकारियों से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा की।
इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति में बाधा, ट्रांसफॉर्मर की खराबी और अन्य मुद्दों को उठाया। मंडल अध्यक्ष ने अधिकारियों से इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया।
झाबुआ अधिकारियों से समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग ।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। बैठक में जनपद सदस्य सुरेश भूरिया, सरपंच पारू पारगी, मुन्ना मेडा, अटी बारिया, राजू भाबोर, और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

मांगीलाल भूरिया ने कहा, “ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है, और हम हरसंभव प्रयास करेंगे कि क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो।”
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि यह कदम उनकी परेशानियों को कम करने में मददगार साबित होगा।