झाबुआ : बीजेपी के 17 मंडल अध्यक्ष की घोषणा, 3 पर सबकी नज़र ।

झाबुआ - नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों को सांसद कार्यालय पर हुआ स्वागत ।

झाबुआ जिले में बीजेपी ने 20 मंडलों में से 17 पर मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है, जबकि 3 मंडलों की अध्यक्षता की घोषणा फिलहाल होल्ड पर रखी गई है। इन तीन मंडलों में सारंगी, मेघनगर और बोरी शामिल हैं। इस बदलाव के साथ बीजेपी ने कई पुराने चेहरों को एक बार फिर से मौका दिया है, जबकि कुछ नए चेहरों को भी इस बार जिम्मेदारी दी गई है।

बीजेपी के संगठन में अब तक 19 मंडल होते थे, लेकिन इस बार रायपुरिया मंडल को अलग कर झकनावदा मंडल नया जोड़ा गया है, जिससे अब कुल मिलाकर जिले में 20 मंडल हो गए हैं।

अब सभी की निगाहें इन तीन होल्ड पर रखे गए मंडल अध्यक्षों की घोषणा पर टिकी हैं।

झाबुआ खवासा मंडल की महिला अध्यक्ष श्रीमति किरण देवदा ।

झाबुआ जिले में घोषित बीजेपी मंडल अध्यक्षों की सूची:

झाबुआ बीजेपी मंडल अध्यक्ष की पहली सूची 11 दिसंबर को जारी हुई ।

क्रमांकमंडल का नाममंडल अध्यक्ष का नाम
1झाबुआश्री अंकुर पाठक
2राणापुरश्री कमल नायक
3पिटोलश्री दिनेश (लाला) मेवाड़ा
4बनश्री ज्ञानसिंह मोरी
5कल्याणपुराश्री रविंद्र मटेवरा
6थांदलाश्रीमती किरण देवदा
7मदरानीश्री सोमेश भूरिया
8काकनवानीश्री मनु डामोर
9नौगांवाश्री लालचंद देवल
10रामाश्री करण अमलियार
11पेटलावदश्री संजय कहार
12पाराश्री राजेश पारगी
13झकनावदाश्री जितेंद्र राठौर

दूसरी सूची (15.12.2024)

क्रमांकमंडल का नाममंडल अध्यक्ष का नाम
1देवझिरीश्री मंगीलाल भूरिया
2कुंदनपुरश्री महेश परमार
3रायपुरियाश्री लक्ष्मण मालीवाड़
4थांदलाश्री बंटी डामोर

होल्ड पर मंडल:

  1. सारंगी
  2. मेघनगर
  3. बोरी ।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।