झाबुआ। नगर में 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रोत्सव को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। बसंत कॉलोनी के गरबा मंडल द्वारा इस वर्ष मां दुर्गा का सातवां नवरात्रोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। पार्षद पंडित महेंद्र तिवारी ने जानकारी दी कि माता रानी के आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और 9 दिवसीय कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। घट स्थापना के साथ इस आयोजन की शुरुआत होगी, जिसमें पूरे वार्ड और नगर का वातावरण मातामय हो जाएगा।
घट स्थापना और पूजा-अर्चना का कार्यक्रम
बसंत कॉलोनी में 3 अक्टूबर को सायं 5 बजे शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां दुर्गा की मूर्ति की घट स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर भक्तजन बड़ी संख्या में एकत्र होंगे और मां अंबे का स्वागत करेंगे। नवरात्रि के नौ दिनों तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे और रात्रि 9 बजे मां दुर्गा की महा मंगल आरती का आयोजन होगा।
झाबुआ में विशेष आयोजन और जागरण
11 अक्टूबर को महायज्ञ और रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा, जहां भक्तजन पूरी रात मां दुर्गा की भक्ति में लीन रहेंगे। महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे और माता रानी की कृपा प्राप्त करेंगे। 12 अक्टूबर को महानवमी के दिन सुबह 5 बजे बेंड बाजों के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विधि-विधान से विसर्जन किया जाएगा, जो नवरात्रि महोत्सव का समापन होगा।

माता के नौ रूपों की आराधना
नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की विशेष पूजा की जाएगी। पंडित महेंद्र तिवारी ने बताया कि पहली शैलपुत्री, दूसरी ब्रह्मचारिणी, तीसरी चंद्रघंटा, चौथी कूष्मांडा, पांचवीं स्कंध माता, छठी कात्यायिनी, सातवीं कालरात्रि, आठवीं महागौरी और नौवीं सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना होगी। हर दिन मां के अलग-अलग रूप की पूजा और आराधना की जाएगी, जिससे भक्तजन माता की विशेष कृपा प्राप्त करेंगे।
नगरवासियों से आव्हान
पंडित महेंद्र तिवारी ने नगरवासियों और वार्ड के धर्मप्रेमी नागरिकों से अपील की है कि वे 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस धार्मिक आयोजन में सहभागी होकर धर्मलाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा, “मां अंबे के स्वागत और आराधना के लिए सभी भक्तों का उपस्थित होना अनिवार्य है, जिससे नवरात्रि का यह पावन पर्व और भी भव्य बन सके।”
बसंत कॉलोनी में होने वाला यह नवरात्रोत्सव पूरे नगर में उत्साह और भक्ति का माहौल बनाएगा। गरबा रास और महा आरती जैसे धार्मिक कार्यक्रमों के साथ यह आयोजन पूरे नगर को एकजुट करेगा।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।