झाबुआ: मदन वसुनिया और दर्शन कहार का हुआ भव्य सम्मान, भाजयुमो ने दी शुभकामनाएं

झाबुआ में नवनियुक्त एबीवीपी पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान ।

झाबुआ: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जिला झाबुआ द्वारा अभाविप मालवा प्रांत के पुनर्निर्वाचित प्रांत अध्यक्ष मदन वसुनिया और नवनिर्वाचित प्रांत मंत्री दर्शन कहार का भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर दोनों नेताओं को पुष्पमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।

कार्यक्रम का आयोजन मदन वसुनिया के निवास पर किया गया, जहां उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। दर्शन कहार को प्रांत मंत्री बनने पर भी सम्मानित किया गया।

झाबुआ भाजयुमो के स्वागत कार्यक्रम में पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद ।

इस कार्यक्रम में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष थावरिया अमलियार, जिला कार्यालय मंत्री मजेसिंह मखोड़िया, सोशल मीडिया प्रभारी रविंद्र भूरा, देवगिरी मंडल महामंत्री कांजी भूरिया, झाबुआ मंडल अध्यक्ष शक्तिसिंह देवड़ा, तारेंद्र कटरा समेत अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अपने संदेश में कहा कि मदन वसुनिया और दर्शन कहार का नेतृत्व संगठन को और सशक्त बनाएगा। उन्होंने दोनों नेताओं के समर्पण और मेहनत की सराहना की और विश्वास जताया कि इनके नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा।

झाबुआ में नवनियुक्त एबीवीपी पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान ।

बधाई संदेश

भाजयुमो ने अपने संदेश में कहा:
“आप दोनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका मार्गदर्शन युवाओं के लिए प्रेरणादायक रहेगा और संगठन को नई दिशा प्रदान करेगा।”

इस आयोजन ने भाजपा और अभाविप के कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह और एकजुटता का संदेश दिया।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।