Jhabua Post - हेडर

झाबुआ मीडिया ट्रॉफी: पेटलावद ने जीता फाइनल, थांदला रही उपविजेता

पेटलावद ने दिखाया दम, फाइनल में थांदला को हराया

झाबुआ जिले के पत्रकारों के लिए आयोजित पहली झाबुआ मीडिया ट्रॉफी पर पेटलावद की टीम ने अपना कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबले में पेटलावद ने 10 रनों से जीत दर्ज की। यह रोमांचक मुकाबला झाबुआ के पीजी कॉलेज मैदान पर खेला गया।

पेटलावद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 93 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी थांदला की टीम 83 रन पर सिमट गई। मुकाबला आखिरी ओवर तक चला, जिसने दर्शकों की सांसें रोक दीं।

सेमीफाइनल में कैसा रहा मुकाबला?

पहला सेमीफाइनल थांदला और झाबुआ की टीमों के बीच खेला गया। झाबुआ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाए। थांदला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

दूसरे सेमीफाइनल में पेटलावद और झाबुआ मिक्स के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। झाबुआ मिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लेकिन पेटलावद की टीम ने आखिरी गेंद तक संघर्ष करते हुए 12 रनों का लक्ष्य पूरा कर लिया।

पुरस्कार वितरण समारोह: विजेताओं का सम्मान

फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कांठी और सामाजिक महासंघ के नीरज राठौर, जिला खेल अधिकारी विजय सलाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 01 11 at 8.16.39 PM 1

झाबुआ मीडिया ट्राफी विजेता पेटलावद टीम को ट्राफी और पुरूस्कार देते हुए अथिति ।

  • विजेता पेटलावद: ट्रॉफी और ₹11,000 का नकद पुरस्कार।
  • उपविजेता थांदला: ट्रॉफी और ₹5,000 का नकद पुरस्कार।
  • विशेष पुरस्कार:
    • संजय कांठी ने विजेता टीम को ₹3,100 और उपविजेता टीम को ₹2,100 का अतिरिक्त नकद पुरस्कार दिया।
WhatsApp Image 2025 01 11 at 8.16.39 PM 1 1

झाबुआ मीडिया ट्राफी उपविजेता थांदला को ट्राफी और पुरूस्कार ।

पर्सनल अवार्ड्स: खिलाड़ियों की शानदार परफॉर्मेंस

WhatsApp Image 2025 01 11 at 8.16.40 PM

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: पेटलावद के विक्रम (98 रन, 2 विकेट)।

WhatsApp Image 2025 01 11 at 8.16.42 PM

फाइनल मैन ऑफ द मैच: पेटलावद के सुरेश (41 रन, 3 विकेट)।

WhatsApp Image 2025 01 11 at 8.16.37 PM 2

सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक: झाबुआ मिक्स के विनोद कहार।

  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: थांदला के राजेश डामर (4 विकेट, 3 मैच)।
  • सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर: पेटलावद के गोलू
  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: झाबुआ ए के रोहित डाबी (113 रन)।

पत्रकारों ने की आयोजन की सराहना

झाबुआ मीडिया ट्रॉफी का आयोजन 10 और 11 जनवरी को झाबुआ के पीजी कॉलेज मैदान पर किया गया। इसमें जिले की आठ पत्रकार टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें झाबुआ, राणापुर, पेटलावद, थांदला, मेघनगर, कल्याणपुरा और पारा के पत्रकार शामिल थे। इस आयोजन में कुल 200 से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया।

इस सफल आयोजन की जिले के पत्रकारों ने जमकर प्रशंसा की। आयोजन समिति के प्रमुख भूपेंद्र गौर और मुकेश परमार ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

झाबुआ मीडिया ट्रॉफी के सफल आयोजन की सभी ने दी बधाई ।

सहयोगी संस्थानों का योगदान

टूर्नामेंट को सफल बनाने में कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स क्लब, गुड मॉर्निंग क्लब, झाबुआ नगर पालिका और जिला खेल अधिकारी का विशेष योगदान रहा।

आगे भी ऐसे आयोजन की उम्मीद

झाबुआ टीम के कप्तान भूपेंद्र गौर ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजन पत्रकारों के बीच सहयोग और एकता को बढ़ावा देते हैं। वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह पंवार ने पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन किया और इसे ऐतिहासिक आयोजन बताया।

झाबुआ मीडिया ट्रॉफी का यह पहला संस्करण पत्रकारों के लिए एक यादगार अनुभव रहा। जिले के पत्रकारों ने इस तरह के आयोजन के लिए अपनी सराहना व्यक्त की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।