झाबुआ – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की प्रांत कार्यकारिणी बैठक झाबुआ में शुरू हो गई है। दो दिन चलने वाली इस बैठक का आयोजन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम यूआईटी भवन में किया गया, जहां मालवा प्रांत के 18 जिलों से कार्यकर्ता पहुंचे।
बैठक की शुरुआत चेतस सुखड़िया (मध्य क्षेत्रीय संगठन मंत्री), प्रो. मदन वसुनिया (प्रांत अध्यक्ष), दर्शन कहार (प्रांत मंत्री) और संदीप वैष्णव (प्रांत संगठन मंत्री) ने दीप प्रज्वलन और राष्ट्रीय गीत के साथ की।

प्रांत मंत्री दर्शन कहार ने बताया कि इस बैठक में संगठन की आगामी योजनाओं पर चर्चा हो रही है। साथ ही, शिक्षा की गुणवत्ता, फीस बढ़ोतरी, मिलावटी खाद्य पदार्थों की समस्या और भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती साख जैसे मुद्दों पर भी विचार किया जा रहा है।
बैठक में यह भी तय किया गया कि ‘परिसर चलो अभियान’ के तहत विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने, फीस नियंत्रण और कला एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित करने पर खास जोर दिया जाएगा।
