झाबुआ में ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया

झाबुआ में ख्रीस्त राजा का पर्व

झाबुआ में रविवार को कैथोलिक ईसाई धर्मावलंबियों ने ख्रीस्त राजा का पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। “राजाओं का राजा येसु अल्लेलुया” और “होसान्ना अल्लेलुया” जैसे भजनों के साथ यह पर्व शुरू हुआ । इसके बाद चल समारोह झाबुआ शहर के चर्च प्रांगण से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए चर्च में समाप्त हुआ। यह पर्व क्रिसमस की तैयारियों की शुरुआत का संकेत देता है।

झाबुआ ख्रीस्त राजा का पर्व: एक महत्वपूर्ण परंपरा

कैथोलिक ईसाई धर्म के धार्मिक कैलेंडर के अनुसार, क्रिसमस से चार रविवार पहले ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व प्रभु येसु मसीह के राजसी स्वरूप और उनकी शिक्षाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इस पर्व के बाद का पहला रविवार आगमन का रविवार कहलाता है, जो क्रिसमस के आगमन की प्रतीक्षा का प्रतीक है।

झाबुआ में ख्रीस्त राजा का पर्व

चल समारोह का आयोजन

रविवार सुबह 8 बजे स्थानीय चर्च प्रांगण से ख्रीस्त राजा का भव्य चल समारोह निकाला गया। इसमें श्रद्धालु भजन गाते हुए जिले और देशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना कर रहे थे। जुलूस चर्च प्रांगण से शुरू होकर विजय स्तंभ, दिलीप गेट, ज्योति भवन, एलआईसी कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, और राजवाड़ा होते हुए नगर के मुख्य मार्गों से चर्च वापस पहुंचा।

आध्यात्मिक आराधना और मिस्सा बलिदान

चल समारोह के दौरान ज्योति भवन और चर्च में परम प्रसाद की आराधना की गई। मुख्य याजक बिशप पीटर खराडी के नेतृत्व में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया। बिशप पीटर खराडी ने अपने प्रवचन में कहा,

“2025 में हम येसु मसीह के जन्मदिवस के 2025 वर्ष मनाने जा रहे हैं। यह जुबली वर्ष सभी ईसाइयों के लिए आध्यात्मिक तैयारी का समय होगा। येसु मसीह की शिक्षा हमें ईश्वर और अपने पड़ोसी से प्रेम करना सिखाती है। हमें जाति, धर्म, भाषा, आर्थिक या सामाजिक भेदभाव के बिना सभी से समान रूप से प्रेम करना चाहिए।”

भजन और गीतों से सजी आराधना

समारोह में बेन्जामिन निनामा, जेरोम वाखला, आनंद खड़िया, ज्योत्सना सिगाड़िया, डॉ. रीता गणावा, मंजुला बारिया, रोशनी डोडियार, और अन्य ने सुमधुर भजनों का गायन किया। इन भजनों ने पूरे कार्यक्रम में आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का संचार किया।

पर्व की सफलता में समाज का योगदान

इस आयोजन को सफल बनाने में माता मरिया समिति, संत जोसेफ संघ, और युवा संगठन स्टार क्लब का विशेष योगदान रहा। मनीष सिगाड़िया, वैभव खराडी, सुधीर मंडोरिया, अरुण मकवाना, विवेक मेड़ा, सतीश डामोर, अमित मेड़ा, और अन्य युवाओं ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।

ख्रीस्त राजा पर्व और क्रिसमस की तैयारी

ख्रीस्त राजा पर्व के साथ अब झाबुआ में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अगले रविवार से आगमन का रविवार शुरू होगा, जो चार सप्ताह तक चलेगा। इस दौरान विशेष प्रार्थनाएँ और आराधनाएँ की जाएंगी।

समाज में उत्साह और सौहार्द का संदेश

झाबुआ के इस आयोजन ने न केवल ईसाई समाज में बल्कि पूरे शहर में उत्साह और सौहार्द का माहौल बनाया। इस आयोजन के माध्यम से प्रभु येसु मसीह की शिक्षाओं—प्रेम, शांति, और सच्चाई का संदेश—सभी धर्मों और समुदायों तक पहुंचाया गया।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें ।