झाबुआ,
गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को रचनात्मक और उपयोगी प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से शिक्षिका श्रीमती चंदा पंवार द्वारा एक नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन कक्षा (समर कैंप) का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप पूर्णतः नि:शुल्क है और इसका उद्देश्य बच्चों को विद्यालयीन शिक्षा के अतिरिक्त जीवन में काम आने वाले विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण देना है।
झाबुआ में समर कैंप- नृत्य, कला, लेखन और मेहंदी जैसे कौशल सिखाए जा रहे हैं,
इस समर कैंप में बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, मेहंदी डिजाइनिंग, हिंदी व अंग्रेजी लेखन कौशल, और नृत्य जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये सभी कौशल बच्चों के व्यक्तित्व विकास में मददगार साबित होते हैं।
नृत्य प्रशिक्षण में ज़ुंबा सिखाया जा रहा है, जिसे कुं. उर्वशी पंवार द्वारा कराया जा रहा है। वहीं राजस्थानी घूमर नृत्य का प्रशिक्षण स्वयं श्रीमती चंदा पंवार द्वारा दिया जा रहा है।
मेहंदी कला में कुं. माही देवड़ा और श्रीमती रजनी जैन सहयोग प्रदान कर रही हैं।
इन सभी गतिविधियों का समन्वय और मार्गदर्शन चंदा पंवार के निर्देशन में किया जा रहा है।
चंदा पंवार ने बताया कि, “इस पहल का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना भी है। छुट्टियों में खाली बैठने की बजाय यदि बच्चे कुछ नया सीखें, तो वह उनके जीवन में सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।”
समाज में सेवा भाव की यह मिसाल पेश कर रही यह ग्रीष्मकालीन कक्षा न केवल बच्चों को नई दिशा दे रही है, बल्कि माता-पिता और समाज को भी यह संदेश दे रही है कि सीखना कभी रुकना नहीं चाहिए।
