झाबुआ, 9 अप्रैल 2025
महंगाई की मार आम लोगों पर एक बार फिर भारी पड़ी है। घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में ₹50 तक की बढ़ोतरी की गई है, जिससे गृहणियों और आम उपभोक्ताओं के बजट पर असर पड़ा है। खास बात यह है कि अब अलग-अलग कंपनियों के सिलेंडर के रेट झाबुआ में अलग अलग है, वहीं थांदला-पेटलावद में इनकी कीमतों में मामूली अंतर हो सकता ।

झाबुआ शहर में अलग-अलग कंपनी के सिलेंडर कीमत ।
- एचपी गैस: ₹897.50 (पहले ₹847.50)
- भारत गैस: ₹897.50 (पहले ₹847.50)
- इंडेन गैस: ₹932.50 (पहले ₹887.50)
इंडेन गैस सबसे महंगा सिलेंडर हो गया है। दाम बढ़ने के पीछे क्या है वजह?
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी
- डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी
- परिवहन लागत में इजाफा