Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5

झाबुआ में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम ₹50 बढ़े, देखिए झाबुआ में क्या नई कीमत ।

झाबुआ, 9 अप्रैल 2025
महंगाई की मार आम लोगों पर एक बार फिर भारी पड़ी है। घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में ₹50 तक की बढ़ोतरी की गई है, जिससे गृहणियों और आम उपभोक्ताओं के बजट पर असर पड़ा है। खास बात यह है कि अब अलग-अलग कंपनियों के सिलेंडर के रेट झाबुआ में अलग अलग है, वहीं थांदला-पेटलावद में इनकी कीमतों में मामूली अंतर हो सकता ।

झाबुआ में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम ₹50 बढ़े, देखिए झाबुआ में क्या नई कीमत ।

झाबुआ शहर में अलग-अलग कंपनी के सिलेंडर कीमत ।

  • एचपी गैस: ₹897.50 (पहले ₹847.50)
  • भारत गैस: ₹897.50 (पहले ₹847.50)
  • इंडेन गैस: ₹932.50 (पहले ₹887.50)

इंडेन गैस सबसे महंगा सिलेंडर हो गया है। दाम बढ़ने के पीछे क्या है वजह?

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी
  • डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी
  • परिवहन लागत में इजाफा

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – , 9826223454 ।