Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

झाबुआ में बस स्टैंड की अव्यवस्था पर चालक परिचालक संघ ने उठाई आवाज, जनसुनवाई में सौंपा ज्ञापन

झाबुआ। जिले में बस स्टैंड पर अव्यवस्था और अनधिकृत वाहनों के कारण यात्रियों को हो रही परेशानियों को लेकर मध्यप्रदेश चालक परिचालक कल्याण संघ ने आवाज उठाई है। संगठन ने 11 मार्च को कलेक्टर झाबुआ को ज्ञापन सौंपते हुए यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग की।

क्या है समस्या?
बस स्टैंड पर अनधिकृत वाहनों और ठेले-गाड़ियों के खड़े होने से बसों के संचालन में परेशानी हो रही है। इससे न केवल बस चालकों और यात्रियों को दिक्कत होती है, बल्कि ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन जाती है। संगठन का कहना है कि कई बार बस स्टैंड पर धक्का-मुक्की और अव्यवस्था के कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

20250313 1345519009756515797540901

क्या मांग की गई है?

  1. बस स्टैंड पर अनधिकृत वाहनों को हटाया जाए।
  2. यात्रियों की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जाए।
  3. बसों को निर्धारित समय और स्थान पर खड़ा करने के नियमों का पालन हो।
  4. प्रशासन इस अव्यवस्था को तुरंत सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए।

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। आवेदन पर संगठन के कई सदस्यों के हस्ताक्षर हैं, जिन्होंने इस मुद्दे को जल्द सुलझाने की अपील की है।