झाबुआ जिले में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। आबकारी विभाग की टीम ने टांडी गांव, तहसील रानापुर में एक मकान पर छापेमारी कर 9 लाख 48 हजार रुपये से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की।
संभागीय उड़नदस्ता इंदौर के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया के नेतृत्व में 30 जनवरी 2025 को संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली। वहां से माउंट 6000 सुपर स्ट्रॉन्ग बीयर कैन की 304 पेटियां (कुल 3848 बल्क लीटर) जब्त की गईं।
आरोपी फरार, केस दर्ज
मौके से बिल्ला पिता पांगला वसुनिया नामक व्यक्ति फरार हो गया। उसके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क) और 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षकों और स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूरी कार्रवाई की विडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया ने साफ किया है कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
