Jhabua Post - हेडर

झाबुआ में 9 लाख रुपये से ज्यादा की अवैध शराब जब्त

झाबुआ जिले में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। आबकारी विभाग की टीम ने टांडी गांव, तहसील रानापुर में एक मकान पर छापेमारी कर 9 लाख 48 हजार रुपये से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की।

संभागीय उड़नदस्ता इंदौर के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी  बसंती भूरिया के नेतृत्व में 30 जनवरी 2025 को संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली। वहां से माउंट 6000 सुपर स्ट्रॉन्ग बीयर कैन की 304 पेटियां (कुल 3848 बल्क लीटर) जब्त की गईं।

आरोपी फरार, केस दर्ज

मौके से बिल्ला पिता पांगला वसुनिया नामक व्यक्ति फरार हो गया। उसके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क) और 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

img 20250130 wa00068407579948875286900

इस कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षकों और स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूरी कार्रवाई की विडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई।

img 20250130 wa00044019674653404430812

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया ने साफ किया है कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

img 20250130 wa00026597877784223046952