झाबुआ में DAVV के खिलाफ छात्रों का विरोध, परिणामों विसंगति को लेकर छात्रों का ज्ञापन

झाबुआ में DAVV के खिलाफ छात्रों का विरोध

झाबुआ, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी फाइनल ईयर के हालिया परिणामों को लेकर छात्रों में आक्रोश है। सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र नेता निलेश गणावा ने बताया कि बीते शाम घोषित परिणाम में केवल 10% विद्यार्थी ही सफल हो पाए हैं, जबकि अधिकांश छात्रों को असफल घोषित किया गया।

इसलिए झाबुआ में DAVV के खिलाफ छात्रों का विरोध

छात्रों का कहना है कि प्रायोगिक परीक्षा और सीसी का कार्य पूरा करने के बावजूद कॉलेज प्रशासन और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) द्वारा उन्हें अनुपस्थित दिखाया गया। कुछ छात्रों के अटेम्प्ट को भी गलत तरीके से फर्स्ट अटेम्प्ट के बजाय तीन अटेम्प्ट दिखाया गया है, जिससे उनकी शिक्षा और भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

इस घटनाक्रम से नाखुश छात्रों ने DAVV के नाम एक ज्ञापन प्रधानाचार्य महोदय को सौंपा, जिसमें छात्र नेता विनोद गणावा ने मांग की कि 7 दिनों के भीतर सभी छात्रों के परिणामों की दोबारा समीक्षा की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो छात्रों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

झाबुआ में  DAVV  के खिलाफ छात्रों का विरोध

ज्ञापन सौंपने में उपस्थित कार्यकर्ता और छात्र: अमन सिंह भूरिया, तनय डामोर, अलकेश पारगी, सूर्य डामोर, निशा भूरिया, करण भूरिया, राजा डामोर, संजय देवड़ा, मोनिका पाटीदार, रवि भूरिया, प्रियंका डामोर, संजय भाबर, विजय भूरिया, राजा, विकास, राकेश, नेहा, राजेश, विनोद, प्रकाश मेडा और अन्य छात्र इस आंदोलन में शामिल हुए।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।