झाबुआ जिले के ग्राम पालेड़ी में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से खड़ी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और किसान राजेश पडियार व सरदार डोडियार की मेहनत को राख में बदल दिया।
राजेश पडियार ने बताया कि उनकी 8 बीघा की फसल जलकर खाक हो गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जैसे-तैसे ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

अब किसानों की आस शासन-प्रशासन से है कि जल्द से जल्द उन्हें फसल मुआवजे की राहत मिले, ताकि इस नुकसान की भरपाई हो सके।