झाबुआ एसपी ने 4 थानों और 1 चौकी प्रभारी का तबादला किया है । कोतवाली थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल को लाइन हाजिर किया गया है । वहीं थांदला थाना प्रभारी दिनेश रावत को साइबर सेल प्रभारी बनाया गया है । झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल कोतवाली में पदस्थ होने के बाद से अलग-अलग कारणों से चर्चा में रहे हैं । सूदखोरी का मामला हो या फिर चुनाव के दौरान सहकर्मी के साथ बहस ।
झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी हटाए गए ।
एसपी ने आदेश जारी करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल को लाइन हाजिर किया है । उनकी जगह मेघनगर के थाना प्रभारी आरसी भास्करे कोतवाली के थाना प्रभारी होंगे । आरसी भास्करे इसके पहले भी झाबुआ कोतवाली की कमान संभाल चुके हैं ।
निरीक्षक केसी वरकड़े अब मेघनगर थाना प्रभारी होंगे । निरीक्षक बृजेश मालवीय को थांदला का नया थाना प्रभारी बनाया गया है । निरीक्षक दिलीप मौर्य को अजाक थाना प्रभारी बनाया गया है । रंभापुर चौकी प्रभारी का तबादला करते हुए उन्हें झकनावदा चौकी प्रभारी बनाया गया है । कार्यवाहक एएसआई वीरेन्द्र सिंह चौहान को डीआरपी लाईन से कालीदेवी थाने पर भेजा गया है।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।