झाबुआ शहर के गादिया कॉलोनी में सांड का आतंक देखने को मिल रहा है । गादिया कॉलोनी की सड़कों पर घूमने वाले लाल सांड ने कुछ लोगों को घायल कर दिया है । लोगों का कहना है कि सांड अचानक से आकर हमला करता है । सांड के हमले के शिकार राजेन्द्र भाटी और कुछ लोग हैं । जिन्हें गंभीर रूप से चोट आई है ।
झाबुआ में चल रही हड़ताल, लोगों ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायत ।
सफाई कर्मचारियों के हड़ताल के चलते निराश्रित मवेशी पकड़ने का काम अभी रूका पड़ा है । निराश्रित मवेशियों का डेरा शहर की सड़कों और कॉलोनियों में है । ऐसे मवेशी शहर के यातायात में बाधक बन रहे हैं, साथ ही लोगों पर हमला भी कर रहे हैं ।

सांड के हमले और पशुओं की आपस में लड़ाई के पहले भी कई मामले आ चुके हैं । ऐसे में नगरपालिका को इस पर सख्ती बरतने की जरूरत है । सरकार ने निराश्रित मवेशियों को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं , लेकिन नगरपालिका प्रशासन उनका अक्षरश पालन नहीं करवा पा रही है । जिसके चलते ये निराश्रित मवेशी लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं । लोगों ने अपनी समस्या के लिए सीएम हेल्प लाईन में भी शिकायत की है ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी