डिप्टी सीएम देवड़ा का झाबुआ में बयान,कर्ज लेना कोई बुरी बात नहीं है ।

मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम देवड़ा ने सरकार के लगातार कर्ज लेने को लेकर कहा कि ये कोई बुरी बात नहीं है । वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे जगदीश देवड़ा का कर्ज को लेकर बयान सामने आया है । झाबुआ पहुंचे देवड़ा से जब बार-बार कर्ज लेने को लेकर सवाल किया गया तो डिप्टी सीएम ने कहा कि कर्ज लेना बुरी बात नहीं है । कर्ज लेकर काम किया जा रहा है । कर्ज से विकास काम हो रहे हैं । कर्ज नियमों के तहत लिया जा रहा है और उसे चुकाया भी जा रहा है । बीजेपी सरकार कर्ज लेकर काम कर रही है, कांग्रेस की तरह कर्ज लेकर घी नहीं पी रही है ।

डिप्टी सीएम देवड़ा शुक्रवार को झाबुआ पहुंचे थे ।

शुक्रवार को डिप्टी सीएम झा्बुआ पहुंचे थे, जहां उन्होंने झाबुआ में लोकसभा चुनाव के कार्यालय का उद्घाटन किया । झाबुआ पहुंचे डिप्टी सीएम देवड़ा सबसे पहले स्व. दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा स्थल पहुंचे और वहां माल्यार्पण कर नमन किया । इसके उन्होंने टंट्या मामा चौराहे पर पहुंचकर वहां पुष्पहार चढ़ाए । इसके बाद बीजेपी के लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया ।

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी शून्य से शिखर तक पहुंची है, तो केवल और केवल कार्यकर्ताओं की मेहनत के जरिये । कार्यकर्ता ही नेताओं को बनाता है, उन्हें पद दिलाता है । इसलिए बीजेपी में कोई छोटा-बड़ा नहीं है, बीजेपी में पद देने वाले से बड़ा पद दिलाने वाला है, पद कार्यकर्ताओं की वजह से हम जैसे लोगों को मिलता है ।

डिप्टी सीएम देवड़ा

उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश मे ऐतिहासिक काम हुए है, विकास के पथ पर देश दौड़ रहा है । गरीबों को मकान मिले, माता-बहनों को गैस चुल्हे मिले, घरों तक पानी पहुंच रहा है । 75 सालों में कांग्रेस गरीब के घर तक पीने का पानी पहुंचाने तक की व्यवस्था नहीं कर पाई । उन्होंने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस कहीं भी चुनौती में नही है ।

विधानसभा चुनाव में जनता अपना निर्णय दे चुकी है । राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि राहुल गांधी रोज आ रहे हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता यहां से जाकर बुथ पर मेहनत करें, बुथ को जिताएं । मोदी जी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है, जिसमें से एक सीट ये भी है, जिसे में हमें जीताना है, और पिछली बार से ज्यादा अंतर से जीताना है ।

झाबुआ में लोकसभा चुनाव के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, वन मंत्री नागरसिंह चौहान, सांसद गुमानसिहं डामोर, अजजा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर और बीजेपी के जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में रतलाम संसदीय क्षेत्र के तीनों जिले रतलाम-झाबुआ और आलीराजपुर से संगठन के पदाधिकारी और बीजेपी जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।