सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, जांच में हुआ खुलासा
झाबुआ के मोरडूंडिया इलाके में
ग्राम खेड़ा फलिया में खेत की मेड़ पर भेड़िए का पगमार्क मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पहले लोगों को लगा कि यह तेंदुए का पगमार्क है, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।
जैसे ही सूचना वन विभाग तक पहुंची, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम में वरसिंह अमलियार, कार्यवाहक वनपाल रंजन मेड़ा, वनरक्षक इरफान खान और वाहन चालक रेवन अजनार शामिल थे।

टीम ने खेत में मिले पगमार्क की जांच-पड़ताल की और यह पुष्टि की कि यह तेंदुए का नहीं, बल्कि भेड़िए का पगमार्क है।
कैसे मिला पगमार्क?
ग्रामीण जब सुबह खेत की ओर गए, तब उन्होंने ताजा पगमार्क मिट्टी में साफ दिखाई दिए। निशान बड़े और गहरे थे, जिससे पहले तेंदुए का अंदेशा हुआ। गांव के लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
टीम ने की सर्चिंग, दी सतर्कता की सलाह
जांच के बाद वन विभाग ने आसपास सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, लेकिन फिलहाल भेड़िए की उपस्थिति की पुष्टि सिर्फ पगमार्क के आधार पर की गई है। टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा और बच्चों व पशुओं को अकेला न छोड़ने की सलाह दी।