त्रिपुरा में पदस्थ झाबुआ जिले के आर्मीमैन भूरे सिंह भाबर की अब तक कोई खबर नहीं है । 9 जून को वे अगरतला से घर के लिए निकले थे । लेकिन अब तक वे अपने घर मोहकमपुरा नहीं पहुंचे । लापता आर्मीमैन की चिंता में परिवार परेशान है, और थाना ऑफिस के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रही है ।
झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के मोहकमपुरा गांव के भूरेसिंह त्रिपुरा स्टेट रायफल्स में आर्मीमैन के पद पर तैनात हैं । 9 जून को छुट्टी लेकर घर आने की बात सामने आ रही है । लेकिन अब तक घर नहीं पहुंचें । 9 जून को अगरतला से ट्रैन से रवाना हुए भूरे सिंह को 12 जून को भोपाल पहुंचना था, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं है और ना ही उनसे बात हो रही है । लापता पति की तलाश में पत्नी अपने बेटे को लेकर थाने-एसपी ऑफिस, भोपाल और सतना के चक्कर लगा रही है । लेकिन कोई मदद नहीं मिल पा रही है ।
त्रिपुरा स्टेट रायफल्स में 2001 से ।

भूरे सिंह की पत्नी शारदा भाबर ने बताया कि उनके पति 2001 से त्रिपुरा स्टेट रायफल्स की 7 वीं बटालियन में आर्मीमैन के पद पर अपनी नौकरी शुरू की थी । फिलहाल वे 11 वीं बटालियन गोकुल नगर त्रिपुरा में ड्यूटी पर थे ।
परिवारजनो का कहना है कि उनकी आखरी बात 9 जून को सुबह 5 बजे हुई थी । पत्नी शारदा भाबर के मुताबिक तब भी पति ने अवकाश पर घर आने की बात नहीं बताई । छूट्टी पर घर आने की बात उनके पति के दोस्त से पता चली ।
पति की तलाश में पत्नी शारदा अपने बेटे के साथ भोपाल, सतना तक जा चुकी है । दुसरी और उनकी शिकायत है कि उनकी अब तक गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई । सोमवार को एक बार फिर वे अपने परिजनों के साथ एसपी झाबुआ से मदद की गुहार लगाने पहुंची ।
दोपहर में पहुंची शारदा और उसके परिवार की मुलाकात एसपी नहीं हो पाई । बेटे उम्मीद का कहना है कि पिछले 15 दिनों से पिता की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रही है । उन्होंने पिता को खोजने में पुलिस-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है .
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।