झाबुआ जिले के पेटलावद थाना प्रभारी को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। ये कार्रवाई टीआई राजू सिंह बघेल का एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई।
वीडियो –
वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी लाइन अटैच
दरअसल मामला झाबुआ के पेटलावद थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक बाहर बामनिया का है। यहां ग्रामीण क्षेत्र के खड़े रहते हैं। पेटलावद थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल डीजे वालों के पास पहुंचे थे। ध्वनि विस्तार यंत्रों को नियमों के तहत उपयोग करने की समझाइश देते देते, उनकी जुबान बिगड़ गई।
आदिवासी युवकों से कह बैठे तुम साले आधे पढ़े लिखे हो, ना तो तुम खेती कर पाओगे ना नौकरी कर पाओगे तुम, ऐसे ही रह जाओगे। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद जब मामला एसपी तक पहुंचा तो एसपी ने कार्रवाई करते हुए राजू सिंह बघेल को लाइन अटैच कर दिया। और उनकी जगह काली देवी थाना प्रभारी प्रदीप वॉटर को पेटलावद का नया थाना प्रभारी बनाया है। दिनेश शर्मा अब काली देवी के नए थाना प्रभारी होंगे।
इसी तरह शाजापुर कलेक्टर का एक वीडियो बस ट्रक चालकों के साथ बातचीत करते हुए वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने चालकों से उनकी औकात पूछ ली थी। जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए शाजापुर कलेक्टर को हटा दिया था और हिदायत दी थी कि सरकार गरीबों की सरकार है, प्रशासनिक अधिकारियों को इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।