झाबुआ: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के नवनिर्वाचित प्रांत मंत्री दर्शन कहार का शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ और प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में भव्य स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में अभाविप के कार्यकर्ता और छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। स्वागत समारोह में आदर्श कॉलेज अध्यक्ष संजय परमार, पीजी कॉलेज अध्यक्ष अजय भूरिया, विभाग छात्रा प्रमुख भूमिका पवार, झाबुआ नगर मंत्री अभिजीत केलवा, नगर छात्रावास प्रमुख अर्जुन मेरा, आदर्श कॉलेज उपाध्यक्ष संदीप परमार और अनिल बारिया, नगर सह मंत्री करिश्मा चौहान, पीजी कॉलेज उपाध्यक्ष पर्वत भूरिया समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समारोह का उत्साह, दर्शन कहार ने जताया आभार ।
कार्यक्रम में छात्रों और कार्यकर्ताओं ने दर्शन कहार को प्रांत मंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई दी और उनके नेतृत्व में छात्र संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद जताई।
झाबुआ में हुए इस स्वागत से न केवल छात्रों में उत्साह देखने को मिला, बल्कि यह आयोजन अभाविप के संगठित प्रयासों का परिचायक भी बना।
दर्शन कहार ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और छात्रों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे संगठन के प्रति समर्पण और विद्यार्थियों के हित में निरंतर कार्यरत रहेंगे।

विद्यार्थियों में जोश
इस आयोजन ने युवाओं के बीच संगठनात्मक गतिविधियों के प्रति प्रेरणा का संचार किया और झाबुआ में अभाविप की सक्रियता को और मजबूती प्रदान की।