दीपावली के त्यौहार को लेकर देशभर में संशय बना हुआ है। ऐसे में झाबुआ के ज्योतिष विद्वान एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें दीपावली के दिन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यह बैठक सोमवार, 21 अक्टूबर को श्री चारभुजा नाथ जी मंदिर, झाबुआ में आयोजित की जाएगी।
शहर के सभी प्रमुख ज्योतिष विद्वानों ने एकमत होकर इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया है। इस दौरान यह तय किया जाएगा कि दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाए।

दीपावली कब किस दिन मनाए, अलग- अलग मत ।
दीपावली का त्योहार 5 दिनों तक मनाया जाता है । धनतेरस से दीपत्सव की शुरूआत होती है , जो भाई दुज तक चलता है । इस बार दीपावली दो तिथियों को लेकर संशय है । कुछ विद्वान 31 अक्टूबर को दीपावली मनाने की बात कह रहे हैं तो कुछ 1 नवम्बर को दीप पर्व मनाने के पक्ष में है । इसके लिए उज्जैन,इंदौर, जयपुर और वाराणसी के विद्वान की बैठकों में अलग-अलग दिन दीपावली को लेकर तारीख बताई गई है । झाबुआ में दीपावली कब मनाएं इसको लेकर ज्योतिष विद्वान इस को बैठक को करने जा रहे हैं ताकि पूरे जिले में एक साथ दीप पर्व मनाया जा सके ।
प्रेस वार्ता में ज्योतिष विद्वान अपनी गणनाओं और प्राचीन शास्त्रों के अनुसार दिवाली की तिथि के बारे में स्पष्ट दिशा-निर्देश देंगे। कार्यक्रम में नगर के सभी प्रमुख नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम विवरण:
- तिथि: 21 अक्टूबर 2024
- समय: दोपहर 3:30 बजे
- स्थान: श्री चारभुजा नाथ जी मंदिर, झाबुआ
इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं और दीपावली से जुड़ी धार्मिक मान्यताओं के प्रति आस्था रखने वाले लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई है।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी