Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

झाबुआ जिले में देवउठनी एकादशी पर स्थानीय अवकाश घोषित

देवउठनी एकादशी 2024

झाबुआ जिले में देवउठनी एकादशी पर जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है । झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ने झाबुआ जिले में 12 नवम्बर 2024 को देवउठनी ग्यारस के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश कैलेण्डर वर्ष 2024 का तीसरा स्थानीय अवकाश होगा और पूरे जिले में मान्य रहेगा।

किन पर होगा अवकाश का प्रभाव

यह स्थानीय अवकाश जिले के सरकारी कार्यालयों और अन्य संस्थानों पर लागू होगा, लेकिन कोषालय/उप-कोषालय और बैंकों के लिए यह अवकाश प्रभावी नहीं होगा।

परीक्षाओं पर नहीं होगा असर

जिन शैक्षणिक संस्थानों में इस दिन परीक्षाएं निर्धारित हैं, उनके लिए यह अवकाश मान्य नहीं होगा। परीक्षाएं पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी और कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

12 नवंबर को देवउठनी एकादशी ।

देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को मनाई जा रही है । माना जाता है कि इस दिन प्रभू आषाढ़ माह की एकादशी को चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं । देवउठनी एकादशी चार माह बाद उनके योग निंद्रा से जानने का दिन होता है । इसके बाद ही हिंदू सनातन धर्म में शुभ और मंगल कार्यों की शुरूआत होती है । विशेष कर विवाह जैसे आयोजन इन चार माह में नहीं किए जाते ।

देवउठनी एकादशी 2024

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।