धार : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, वनपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

धार लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई, वनपाल गिरफ्तार ।

वन भूमि पर पट्टा दिलाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत, 10,000 रुपये लेते हुए ट्रैप

धार: पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई ने धार जिले के सरदारपुर वन परिक्षेत्र कार्यालय में कार्यरत वनपाल दयाराम वर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी वनपाल ने अमझेरा क्षेत्र में वन भूमि पर खेती के लिए पट्टा दिलाने के नाम पर 50,000 रुपये रिश्वत मांगी थी।

शिकायत और सत्यापन का विवरण

आवेदक दिनेश कोली, निवासी अमझेरा, ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय को शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया था कि भेरू घाट के समीप वन विभाग की 10 वीघा भूमि पर खेती का पट्टा दिलाने के बदले आरोपी ने मोटी रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के सत्यापन में इसे सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने ट्रैप योजना बनाई।

ट्रैप के दौरान कार्रवाई

धार में इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई, रिश्वत लेते वनपाल गिरफ्तार ।

आज 20 दिसंबर 2024 को आरोपी को आवेदक से रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 10,000 रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई को डीएसपी श्री दिनेश चंद्र पटेल के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम में इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, और आरक्षक विजय सेलार सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच लोकायुक्त की टीम द्वारा की जा रही है।

भ्रष्टाचार पर सख्ती का संदेश

लोकायुक्त की इस कार्रवाई ने सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख को दोहराया है। आम जनता के हित में यह कार्रवाई भरोसा कायम करने और पारदर्शिता लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।