नदी पर नहीं बनी रपट, पानी आने पर जान जोखिम में डालकर  लोगों को गुजरना होता है। 

झाबुआ  में कई गांवों फलियों में अभी भी विकास कामों की दरकार है । बारिश के समय कई गांवों तस्वीरें आती है जो विकास के दावों की पोल खोलती है । ऐसा ही मामला थांदला के देवका पंचायत के रोजिया का है । जहां गांव से होकर गुजरने वाली नदी पर रपट-पुलिया नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कते का सामना करना पड़ता है । बारिश के दिनों ये मुश्किल और बढ़ जाती है । लोगों को नदी के बहते पानी से होकर गुजरना होता है । बहाव तेज हो तो फिर इस गांव में आवागमन रूक जाता है । 

नदी पर नहीं बनी रपट, कई बार लोग कर चुके हैं मांग ।

नदी पर नहीं बनी रपट, कई बार लोग कर चुके हैं मांग ।

बारिश का दौर जारी है , ऐसे में धीरे-धीरे अब नदियों में पानी बढ़ता जाता है ।हालात ये हैं कि पुलिया नहीं होने की वजह से गर्भवती महिला को प्रसव के लिए नदी पार करवा कर ले जाना पड़ा । इतना ही नहीं ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को भी इसी बहते पानी से होकर गुजरना होता है । पिछले कई सालों से ग्रामीण यहां पर पुलिया की मांग कर रहे हैं लेकिन इस और अब तक कोई ध्यान दिया गया । ग्रामीणों की मांग है कि जल्द-जल्द से पुलिया का स्वीकृत होनी चाहिए ताकि लोगों की इस सालों पुरानी समस्या से निजात मिल सके ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।