नर्सिंग भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

नर्सिंग भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन ।

अलीराजपुर में कांग्रेस ने कथिक नर्सिंग भर्ती घोटाल को लेकर धरना प्रदर्शन किया । कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में भाजपा सरकार की शह पर शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे बड़े पैमाने पर घोटालों ,प्रदेश मे हुए नर्सिंग घोटाले और पेपर लीक के विरोध में प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने के लिए प्रदेश काग्रेस ने जिला कांग्रेस कमेटी आलीराजपुर ने जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया । जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन कांग्रेस कने मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की ।

नर्सिंग भर्ती घोटाले में चिकित्सा मंत्री के इस्तीफे की मांग ।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने कहा कि प्रदेश में लगातार शिक्षा माफियाओं द्वारा किये जा रहे शिक्षा घोटालों से सत्तारूढ़ प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है । सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय अलीराजपुर पर सोमवार कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया । मुख्यमंत्री व चिकित्सा शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की गई

नर्सिंग भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।