नागर सिंह चौहान पहुंचे दिल्ली,बजट की वजह से मुलाकात आगे बढ़ी।

आलीराजपुर के विधायक और अनुसूचित जाति मंत्री नागर सिंह चौहान अपनी सांसद पत्नी अनिता चौहान के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। यहां वे पार्टी संगठन के आलाअधिकारी और केन्द्रीय गृहमंत्री से चर्चा करके अपनी बात रखेंगे । 

दिल्ली पहुंचने के बाद नागरसिंह चौहान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है । जिसमें उन्होंने अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को नमन करते हुए युवाओं से जयंती धूमधाम के साथ मनाने की अपील की है । उन्होंने कहा कि हर साल वे आज़ाद जयंती पर मौजूद रहते हैं, लेकिन पहली बार किसी कारणवस वे इस बार वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं ।

नागर सिंह चौहान ने जारी किया वीडियो संदेश ।

https://www.facebook.com/reel/?page_id=455593117888747

सोमवार की सुबह मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया जब ये बात सामने आई कि मंत्री नागरसिंह चौहान मंत्री पद से इस्तीफा देंगे बल्कि सांसद अनिता चौहान से भी इस्तीफा दिलवाएंगे । इस खबर के सामने आते ही प्रदेश की राजनीति गरमा गई और राजनीति के केन्द्र में चौहान दंपत्ति आ गई । 

14 दिन पहले मंत्री बने कांग्रेस से बीजेपी में रामनिवास को रविवार को वन और पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौपी गई । ये विभाग नागर सिंह चौहान के पास था । इसी बात से नाराज नागरसिंह चौहान ने मंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी । सूत्रों की माने तो नागरसिंह चौहान कांग्रेस से आए नेताओं को उनसे ज्यादा तरजीह दी जाने से नाराज हैं । उनका मानना है कि या तो उन्हें पहले ही इन विभाग का मंत्री नहीं बनाया जाता है । 

मामले में केन्द्रीय संगठन के दबाव की बात भी सामने आ रही है, जिमने एक परिवार एक पद की बात कही जा रही है । इस पर नागरसिंह चौहान का कहना है कि लोकसभा के लिए ना तो उन्होंने टिकट मांगा और ना ही उनकी पत्नी ने । संगठन किस मजबूरी की वजह से टिकट दिया वो ही जाने । लेकिन पत्नी को सांसद बनाने की वजह से उनके राजनीतिक कैरियर को क्यों दांव पर लगाया जा रहा है ।  

सोमवार दिन भर चली गहमागहमी के बाद नागरसिंह चौहान दिल्ली तलब कर लिए गए . चौहान दंपत्ति शाम को अपने समर्थकों के साथ पहले भोपाल और फिर वहां से दिल्ली पहुंचे हैं । मंगलवार को संसद में बजट पेश होना है । माना जा रहा है कि बजट पेश होने के बाद ही चौहान दंपत्ति की मुलाकात सरकार और संगठन के आला नेताओं से होगी । आलीराजपुर से निकलने के पहले नागरसिंह चौहान ने साफ किया कि  वे पार्टी फोरम में अपनी बात रखेंगे , वहां से क्या जबाव आता है । उसके बाद कोई निर्णय लेंगे । 

नागर सिंह चौहान पहुंचे दिल्ली,बजट की वजह से मुलाकात आगे बढ़ी।

नागरसिंह चौहान पिछले 25 सालों से बीजेपी से जुड़े हैं । आलीराजपुर जिले में उन्होंने बीजेपी संगठन का काम खड़ा किया । 2003 में पहली बार विधायक बने, इसके बाद वे 2008 और 2013 का चुनाव जीतकर लगातार तीसरी बार आलीरापुर विधायक चुने गए । 2018 के विधानसभा चुनाव में जरूर उन्हें हार का सामना करना पड़ा लेकिन 2023 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के मुकेश पटेल को हराकर चौथी बार विधायकी हासिल की । इसके बाद वे मंत्री बनाए गए । उन्हें वन एवं पर्वावरण के साथ अनुसूचित जाति मंत्री बनाया गया । 

लोकसभा चुनाव की बारी आई तो पार्टी संगठन ने महिला उम्मीवार का समर्थन करते हुए उनकी अनिता चौहान को उम्मीदवार बनाया । चुनाव में अनिता चौहान को मुकाबला 8 वीं सांसद का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता था । लेकिन नागरसिंह चौहान और उनकी टीम के आगे कांतिलाल भूरिया को चुनावी इतिहास में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा । बीजेपी की अनिता चौहान ने कांतिलाल भूरिया को 2 लाख 7 हजार वोटों से हराया । 

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।