नाबालिग ने जहर खाकर दी जान!

झाबुआ में एक नाबालिग लड़की ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। घटना आमलीफलिया की है। परिजनों के मुताबिक बालिका मेला देखकर घर लौटी थी, सुबह पांच बजे उसने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने कि कोशिश की। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

नाबालिग ने जहर खाकर दी जान!

नाबालिग पढ़ती थी 9 वीं कक्षा में ।

बालिका की उम्र 13 साल बताई जा रही है, 9वी कक्षा में पढ़ती थी। लड़की ने जहर पीकर अपनी जान देने की कोशिश की। परिजन लड़की को इलाज के लिए डाक्टर के पास ले गए, डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सारंगी किसी डॉक्टर के पास भेजा गया। जहां 3 जनवरी को शाम को उसने दम तोड़ दिया। रात 10 बजे करीब पुलिस के पास सूचना पहुंची।

बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए झाबुआ जिला चिकित्सालय परिजन लेकर आए। जहां पुलिस में मृग कायमी कर ली गई। डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया। घटना को लेकर छेड़खानी की बात में दबी जुबान में कही जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए ऐसी कोई बात नहीं है। झाबुआ कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले में जांच कर रही है।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।