Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

पीथमपुर अपडेट: सुप्रीम कोर्ट ने युका कचरा मामले में याचिका खारिज की

पीथमपुर अपडेट सुप्रीम कोर्ट

पीथमपुर अपडेट। भोपाल युका कचरे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही याचिका पर आज जस्टिस गवई और जस्टिस मसीह की डबल बेंच ने सुनवाई की। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की आपत्तियों पर सरकार द्वारा प्रस्तुत काउंटर एफिडेविट का अवलोकन किया और पिटिशन को रिजेक्ट कर दिया

हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन

सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए मामले को डिस्पोज ऑफ किया कि यह विषय पहले से ही मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, जबलपुर में विचाराधीन है। हाईकोर्ट में एक्सपर्ट्स और संबंधित कमेटी की निगरानी में मामले पर निर्णय लिया गया था और 27 फरवरी को ट्रायल रन किए जाने की बात तय हुई थी।

पुराने ट्रायल रन और CPCB की रिपोर्ट पर ध्यान

सुप्रीम कोर्ट ने 2013 और 2015 में हुए दो ट्रायल रनों को भी संज्ञान में लिया और CPCB की टेस्ट रिपोर्ट्स का अवलोकन किया। इसी आधार पर डबल बेंच ने याचिका खारिज कर दी।

पीथमपुर अपडेट । हाईकोर्ट में अपील का विकल्प खुला

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को यह छूट दी है कि अगर उनके पास कोई और तथ्य या आपत्ति है, तो वे हाईकोर्ट, जबलपुर में पेश कर सकते हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार ही आगे की कार्रवाई की जाए

राज्य सरकार और एजेंसियों के प्रयासों की सराहना

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार, CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) और एमपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। कोर्ट ने कहा कि एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन में जो कार्रवाई चल रही है, वह संतोषजनक है

नवीनतम अपडेट और विस्तृत जानकारी के लिए सब्सक्राइब करें

अगर आप पीथमपुर और मध्य प्रदेश की ऐसी ही जरूरी खबरों से अपडेट रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल “झाबुआ पोस्ट” को सब्सक्राइब करें।

क्लिक करें और सब्सक्राइब करें – https://www.youtube.com/@Jhabuapost

और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।