Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

पुलिस ने 10 लाख के गुम मोबाइल लौटाए, 71 लोगों को मिले मोबाइल

झाबुआ पुलिस ने करीब 10 लाख रूपए के गुम मोबाइल उनके मालिकों सौंप दिए हैं । आपरेशन हैलो के तहत अपने गुम मोबाइल पाकर इन लोगों के भी चेहरे खिल उठे । गुम मोबाइल वापस पाकर खुश लोगों ने पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद कहा । झाबुआ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे और डीएसपी कमलेश शर्मा की मौजूदगी में लोगों को उनके फोन लौटाए गए ।

गुम मोबाइल की कीमत करीब 10 लाख रूपए ।

झाबुआ पुलिस की साइबर टीम ने गुम हुए 71 फोन की सर्चिंग में कामयाबी हासिल की है । इन गुम हुए मोबाइल फोन मिलने के बाद झाबुआ पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस के आला अधिकारियों ने फोन को उनके मालिकों को सौंपे । इन अलग-अलग कंपनियों के फोन की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रूपए बताई जा रही है ।

पुलिस ने 10 लाख के गुम मोबाइल लौटाए, 71 लोगों को मिले मोबाइल

झाबुआ एएसपी पीएल कुर्वे ने कहा कि मोबाइल फोन आज के दौर में सभी के लिए काफी अमह होता जा रहा है । छोटे से लेकर बड़ा काम इसी पर हो रहा है । फोन स्मार्ट हो गया है, लेकिन अपने साथ साइबर क्राइम जैसी एक विकृति भी लाया है ।

जिससे के जरिये लोग ठगी का शिकार होते हैं । ऐसे में आम लोगों को ज्यादा सावधान और सर्तक रहने की जरूरत है । उन्होंने लोगों से कहा कि फोन इस्तेमाल करते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरते । अपने फोन में गैलरी डाक्यूमेंट्स फोल्डर को लॉक करके रखे ताकि गुम होने पर इसका गलत इस्तेमाल ना हो ।

इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कभी किसी के मांंगे जाने ओटीपी नहीं बताए, ठगी के लिए जाकल एआई वाइस क्लोन का इस्तेमाल किया जा रहा है उससे भी सावधान रहे साथ ही । किसी इमरजेंसी के बहाने आपके किसी परिचित का परिवार का बनकर कॉल करता है, और रूपयों की मांग करता । उन्होंने कहा कि डिजिटल अरेस्ट और वाट्सएप पर फेक एपीके फाइल से भी सावधान रहे । किसी भी ऐसे मैसेज से सावधान रहे ।

पुलिस ने आम लोगों के लिए साइबर एडवाइजरी भी जारी की है ।

सतर्क रहे #जागरूक रहे।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।