झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल ने पुलिस परिवार के लिए सभा का आयोजन किया । सभा में एसपी झाबुआ ने पुलिसकर्मियों के परिवार से परिवार की समस्याओं की जानकारी ली । समस्याओं को सुनने के बाद उनके समाधान के निर्देश भी झाबुआ एसपी शुक्ल ने दिये हैं ।
पुलिस अधीक्षक शुक्ल ने पुलिस परिवार को संबोधित करते हुए बताया गया कि पुलिस लाइन को प्लास्टिक मुक्त करने का प्रयास होगा। पुलिस लाईन में अपने निवास स्थान के आसपास साफ-सफाई रखने से पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा व आसपास का वातावरण अच्छा होगा। कचरे के व्यवस्थित निस्तारण से बीमारी नहीं फैलेगी।
कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी रूपरेखा यादव, उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा, रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय, बिट्टु सिंगार एवं पुलिस परिवार उपस्थित रहा।
एसपी ने पुलिस परिवार की सभा में की प्लास्टिक मुक्त पुलिस लाईन की अपील ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।