पेटलावद एसडीएम तनुश्री मीणा ने छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया । पेटलावद एसडीएम ने कन्या छात्रावास और बालक छात्रावास बामनिया की व्यवस्थाओं का जायजा लने पहुंची । छात्राओं ने बताया कि छात्रावास की अधीक्षिका और चौकीदार किसी कार्य से पेटलावद गए हुए थे । छात्रावास में दर्ज 50 में से 38 छात्राएं उपस्थित पाई गईं । अधीक्षक की अनुपस्थिति में रिकॉर्ड का निरीक्षण नहीं हो सका ।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी ने छात्राओं से पढ़ाई, भोजन, शौचालय, और बाथरूम की सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार यादव को निर्देशित किया गया कि अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करें और छात्रावास की व्यवस्था सुधारें ।

पेटलावद एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान छात्राओं से की चर्चा ।
बालक छात्रावास में बच्चों से हिंदी और विज्ञान विषय के प्रश्न पूछे गए। अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि बच्चों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाएं। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और रिकॉर्ड व्यवस्थित पाए गए। निरीक्षण के समय बीईओ और बीआरसी भी उपस्थित थे।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।