Jhabua Post - हेडर

पेसा मोबालाइजर : नहीं मिला 4 माह से मानदेय, आर्य के सामने रखी बात ।

पेसा मोबालाइजर को चार माह से मानदेय नहीं मिला है । इन्होंने अपनी ये समस्या राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य के सामने रखी . वन विद्यालय में आयोजित वन समितियों के सम्मेलन में जनाजाति आयोग के अध्यक्ष का संवाद कार्यक्रम का था । जहां बड़ी संख्या में पेसा मोबालाइजर भी मौजूद थे ।

पेसा मोबालाइजर की नियुक्ति फरवरी 2022 में हुई थी ।

पेसा मोबालाइजर अपनी समस्या संवाद कार्यक्रम में रखते हुए ।

मोबालाइजर का कहना है कि उनकी नियुक्ति फरवरी 2022 में हुई थी । वे जमीन स्तर पर सरकार से जुड़ी योजनाओं को लेकर काम कर रहे हैं , लेकिन पिछले 4 माह से मानदेय नही मिला । उन्हें मानदेय भी केवल 4 हजार रूपए दिया जाता है । जो काफी कम है । अंतर सिंह आर्य के सामने कुछ मोबालाइजर अपनी परेशानी रखी और मानदेय बढ़ाने की बात रखी ।

राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने समस्या को सुनने के बाद कहा कि सेंधवा में भी लोग पहुंचे थे । उनकी जो मांग है, वो जायज है, अधिकतर लोग आदिवासी समाज से हैं । वे मुख्यमंंत्री से मिलकर उनकी बात उनक तक पहुंचाएंगे । उन्होंने की उनकी लड़ाई वे दिल्ली में लड़ेंगे ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी