Jhabua Post - हेडर

बस संचालकों की बैठकों के नाम पर खानापूर्ति, कार्रवाई कब?

झाबुआ जिले के अलग अलग थानों पर पुलिस और प्रशानिक अधिकारी बस संचालकों की बैठक ले रहे हैं। जिले के पेटलावद और राणापुर थाने पर बस संचालकों की बैठक ली गई।

बस संचालकों की बैठकों के नाम पर खानापूर्ति, कार्रवाई कब?

झाबुआ एसपी ने जिले में सड़कों पर दौड़ने वाली बसों की जांच और नियम विरुध्द चलने वाली बसों पर कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिए थे। रविवार को पेटलावद थाने पर एसडीएम अनिल राठौड़ एसडीओपी सौरभ तोमर और थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल ने यात्री बस और स्कूल बसों के संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें समझाईश दी। बिना परमिट, फिटनेस, बीमा आदि के बिना अगर बस संचालित की गई तो मालिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे ही बैठक राणापुर थाने पर थाना प्रभारी शंकर सिंह रघुवंशी ने ली और बस संचालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी!

img 20231231 wa00093776303633677427626
राणापुर थाने पर बैठक

गुना हादसे के बाद परिवहन विभाग ने प्रदेश भर के बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद इस कवायद को किया जा रहा है, हालांकि बसों की निरन्तर इस तरह की जांच और कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन परिवहन विभाग के आदेश बैठकों के नाम पर खानापूर्ति बनकर रहे गए हैं।

होना तो ये चाहिए कि नियम विरुद्ध चल रही कंडम, फिटनेस में फेल बसों पर रोक लगे, ताकि यात्रियों का जो सफर सुरक्षित रहे, लेकिन जिले में इसको लेकर कोई बड़ी कार्रवाई देखने को नहीं मिली।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।