बस से मिले 1 करोड़ 28 लाख कैश, कार्रवाई सिर्फ चुनावों में ही क्यों !

चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद राज्यों की सीमा पर जांच गतिविधियां बढ़ जाती है । झाबुआ में भी मध्यप्रदेश-गुजरात और राजस्थान सीमा पर विशेष चौकसी बरती जाती है । पिछले सप्ताह भर के अंदर ही बस और कार में नगदी और चांदी ले जाने के दो मामले सामने आए हैं । 6 अप्रैल मंगलवार रात को करीब 2 बजे पुलिस ने एक यात्री बस की जांच की, जिसमें दो बारियां निकली । बोरिया को खोला गया तो पुलिस और मौके पर मौजूद निर्वाचन की टीम के होश उड़ गए ।

बस के अंदर बोरियों में भरकर रखा था पैसा ।

बोरियों में 1 करोड़ 28 लाख रूपए की नगदी गिनी गई । इतनी बड़ी मात्रा में ये नगदी बस में ले जाई जा रही थी । बस इंदौर से चली थी और गुजरात के राजकोट जा रही थी . हैरानी कि बात ये हि इस नगदी पर किसी ने भी क्लैम नहीं किया । यानी कि अपना नहीं बताया । वहीं नगदी के साथ 22 किलो चांदी भी पकड़ी गई । फिलहाल पुलिस ने 1 करोड़ 28 लाख और चांदी की जब्ती कर इसे ट्रेजरी में जमा करवा दिया है ।

साथ ही इनकम टैक्स विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है । मामले की और ज्यादा पड़ताल के लिए झाबुआ से एक टीम इंदौर के लिए रवाना हुई है । जो बस एंजेसी पूछताछ कर नगदी और चांदी की पड़ताल करेगी आखिर ये है किसकी और कहां जा रही थी ।

बस के अंदर बोरियों में भरकर रखा था पैसा ।

ऐसी ही कार्रवाई 2 अप्रैल को भी रात में पिटोल में ही हुई जब एक व्यापारी की कार से 13 लाख नगद और 44 किलो चांदी पकड़ी गई । कार बांसवाड़ा से गुजरात जाना बताई जा रही थी । पिछले कुछ सालों में से तरह की कार्रवाई पिटोल बार्डर पर सामने आती रही है । लेकिन सभी कार्रवाई चुनाव के वक्त ही देखने को मिली ।

जबकि सूत्रों की माने तो चांदी और हवाला का ये पैसा इस रास्ते से जाना आम बात है । इधर से चांदी जाती है, उधर से मिक्स होकर, गहने बनकर आते हैं । वहीं बड़ी मात्रा में हवाला का पैसा भी इधर से उधर होता रहता है । रात में चलने वाली ये बसे इस तरह के काम के लिए मुफीद होती है । ऐसे में सवाल ये कि साल भर जब ये सब कुछ होता रहता है तो कार्रवाई केवल चुनाव के वक्त ही क्यों देखने को मिलती है । चुनाव के वक्त ऐसा क्या हो जाता है कि सिस्टम के चक्षु खुल जाते हैं। वैसे पिटोल जो गुजरात की सीमा से सटा हुआ है । शाम ढलते ही इसकी रंगिनियों और काले कारोबार के चर्च जोरो पर रहते हैं । और स्थानीय पुलिस को इसकी खबर नहीं हो ऐसा तो हो नहीं सकता है ।

बाकी तो जो है सो है ही ।।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी