झाबुआ। मध्यप्रदेश से बाईक चुराकर गुजरात में बेचने की घटना आम बात हो गई है। लेकिन गुजरात से बाईक चुराकर मध्यप्रदेश में बेचने वाला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा। मामला थांदला पुलिस थाने का है । बताया जाता है कि बाईक चोर गुजरात में मजदूरी करने गया था, मजदूरी करने के बाद वह बाईक चोरी करके झाबुआ जिले में ले आया।
पूछताछ करने पर भागने लगा बाइक चोर, पुलिस ने पकड़ा ।
जिले में कस्बा इंतजाम के दौरान थांदला थाना पुलिस स्टॉफ एवं थाना प्रभारी ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बैड़ावा बस स्टेण्ड के पास लाख्याखाली की ओर से लाल कलर की बिना नम्बर प्लेट की यामाहा आर-15 गाड़ी आते देखी । थांदला पुलिस ने बाइक रोककर वाहन चालक से गाड़ी पर नम्बर नहीं होने के संबंध में पुछताछ की । पूछताछ के दौरान बाईक चालक घबराने लगा और भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने दबोच कर बाईक नम्बर को ई-चालान मशीन पर चैक किया किया गया । तो पता चला कि ये बाईक गुजरात के सुरत जिले के किसी मनीषा बेन पति शांतुभाई राठौर के नाम पर होना पाई गई।
पुलिस ने जिसके बाद बाईक चोर विनेश पिता रागु वसुनिया उम्र 24 वर्ष निवासी हत्याहेल से सख्ती के पुछताछ शुरू की । पुछताछ में बाईक चोर ने बताया, करीब 9 से 10 महने पहले सूरत में मजदुरी के दौरान उसने यह बाईक चुराई थी । इससे पहले एक अपाचे बाईक भी चुराई थी जो कि उसने घर पर रखी है । बहुत दिनों से बाईक बेचने कि फिराक में था।

बाईक चोर की निशानदेही पर उसके घर से अपाचे भी जप्त कर ली गई। उक्त बाईक चोर से करीब 3 लाख 50 हजार रूपये मुल्य की बाईक बरामद कर प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया । उपरोक्त चोरी की बाईक के संबंध में गुजरात पुलिस को सूचना दी गई।
बाइक चोर को पकड़ने में थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया हमराह फोर्स सुबेदार धमेन्द्र पटेल के साथ प्रधान आरक्षक रूपेश गरवाल, राजेन्द्र चौहान, विरेन्द्रसिंह गामड़, रेवसिंह चौहान एवं आरक्षक राहुल जमरा, संतोष, अनिल परमार, भगवती पाटीदार, नाहरसिंह बघेल रामसिंह जमारा तथा आरक्षक चालक कुवरसिंह को सराहनीय योगदान रहा।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।