आलीराजपुर जिले की जोबट नगर परिषद का अनोखा कारनामा सामने आया है । सरकार ने बाजार बैठक की वसूली पर रोक लगी रखी है । किसी तरह की रसीद नहीं दी जा रही है । लेकिन अवैध वसूली करते हुए नगर परिषद के कर्मचारी का वीडियो सामने आया है । पशु बेचने आई महिला को कर्मचारी हाथ पर ही रसीद देते हुए नजर आ रही है । अब इस मामले ने तुल पकड़ लिया है । कांग्रेस पूरे मामले को लेकर हमलावर हो गई है और कार्रवाई की मांग कर रही है ।
विधायक प्रतिनिधी मोनू बाबा ने जोबट एसडीएम को शिकायती आवेदन और वीडियो देते हुए नगर परिषद के इस कारनामे पर कार्ररवाई की मांग की है । जोबट एसडीएम ने वीडियो और शिकायती आवेदन के आधार पर जोबट नगर परिषद सीएमओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । दूसरी जोबट नगर परिषद सीएमओ जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं ।
बाजार बैठक के नाम पर अवैध वसूली ।
साल भर पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाजार बैठक में ली जाने वाली राशि पर रोक लगाने की घोषणा की थी । जिसके बाद विभाग ने पूर्व में हुए सभी बाजार बैठक निरस्त कर दिए थे । लेकिन जोबट में अब इसका भी तोड़ निकाला गया है । बाजार बैठक की अवैध वसूली तो हो ही रही है । और उसकी रसीद हाथ पर दी जा रही है । और इसमें ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले भोले भाले आदिवासी शिकार हो रहे हैं ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी