लोकायुक्त इंदौर की टीम ने झाबुआ के थांदला में छापा मारकर खण्ड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) संजय सिकरवार और श्यामलाल पाल को 11,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
क्या है मामला?
ज्ञानगंगा एकेडमी, थांदला के संचालक रूसमल भूरिया से स्कूल की मान्यता नवीनीकरण के लिए 18,000 रुपये रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते पकड़ा।

लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 और बीएनएस 2023 की धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच जारी है।