Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर जिला कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, कहा – बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची सेवा

झाबुआ , 14 अप्रैल
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने दफ्तर पर कार्यक्रम रखकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया जी समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

img 20250414 wa00216319722343420461738

बाबा साहब को किया नमन
कार्यक्रम की शुरुआत में अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, फूल चढ़ाकर उन्हें याद किया गया। इसके बाद सभा में वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष, शिक्षा के प्रति लगन, और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर चर्चा की।

img 20250414 wa00148801190101060010487

” डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर बोले भूरिया- बाबा साहब ने दिए हमें हक़ और पहचान”


पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया जी ने कहा कि बाबा साहब ने समाज के कमजोर तबके को हक़ दिलाने के लिए जिंदगी भर संघर्ष किया। अगर आज हम वोट डाल पा रहे हैं, बोल पा रहे हैं, बराबरी का हक़ पा रहे हैं, तो ये उन्हीं की देन है।
भूरिया जी बोले – “बाबा साहब ने जो संविधान बनाया, वही आज देश की रीढ़ है। हमें जात-पात और भेदभाव छोड़कर उनके बताए रास्ते पर चलना है।”

कौन-कौन रहा मौजूद
इस कार्यक्रम में कांतिलाल भूरिया, जितेंद्र सिंह राठौड़, जिनेंद्र शाह, मालू डोडियार, शायराबानो, रशीद कुरैशी, हेमेंद्र बबलू कटारा, नरवेश अमलियार, दीपक डोडियार, लौकेन्द्र बिलवाल, गुफरान कुरैशी, ऋषि डोडियार, इस्तियाक कुरैशी, प्रेम गुड़िया, किलू डामोर, हुमली बेन, दिलीप भूरिया, किशोर डामोर, पुनीत भानपुरिया, मानोश गुड़िया, चंद्रशेखर पंवार, संतोष हटीला समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

“बाबा साहब के विचार आज भी ज़िंदा हैं”
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने जो बीज बोए थे, आज वो सामाजिक बदलाव का वटवृक्ष बन चुके हैं। उनके विचार आज भी उतने ही ज़रूरी हैं जितने तब थे।

इस कार्यक्रम की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लौकेन्द्र बिलवाल ने दी।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।

रतलाम की खबरें

मध्य प्रदेश की खबरें

झाबुआ की खबरें