महिला सशक्तिकरण और अपराध रोकथाम को लेकर झाबुआ पुलिस इन दिनों नई पहल कर रही है । अलग-वार्ड और मोहल्लों में एसपी झाबुआ जाकर जनता के साथ सीधा संवाद कर रहे हैं । लोगों की समस्याओं को जान रहे हैं । झाबुआ जिले में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम, बालिका सशक्तिकरण और साइबर क्राइम से निपटने के लिए पुलिस के इस नवाचार को लोगों की सराहना भी मिल रही है ।
शुक्रवार को झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल की अगुवाई में वार्ड क्रमांक 9 के बाबेल कंपाउंड में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों और स्थानीय जनता के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करना और उन्हें सुरक्षा अभियानों से जोड़ना था।
महिला सशक्तिकरण पर वार्डों में एसपी कर रहे हैं संवाद ।
कार्यक्रम में करीब 200 महिलाओं, बालिकाओं और वार्ड के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। वार्ड की प्रमुख श्रीमती नलिनी बैरागी ने महिलाओं से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इसके साथ ही, वार्ड के श्री मोहित पुरोहित और श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने वार्ड की समस्याओं को पुलिस के समक्ष रखा, जिनके समाधान का आश्वासन जिला पुलिस और ‘रक्षा सखी’ टीम ने दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे ने उपस्थित लोगों से पुलिस का मित्र बनने की अपील की और कहा कि नागरिकों को अपने आसपास होने वाली गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने किरायेदारों की जानकारी पुलिस थाने में जमा करवाएं और पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करें।
पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल ने कार्यक्रम के अंत में सभी से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या असामान्य स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा ‘महिला सुरक्षा’ के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, और अधिक से अधिक महिलाओं को इस ग्रुप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, साइबर क्राइम और महिला अपराध से निपटने के उपायों की जानकारी भी साझा की गई।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी रूपरेखा यादव, थाना प्रभारी आर.सी. भास्करे, बीट प्रभारी एडमिरल, रक्षा सखी टीम प्रभारी अनीता तोमर, और नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक राधेश्याम परमार सहित कई महत्वपूर्ण अधिकारी और स्थानीय नेता उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम महिलाओं और बालिकाओं के लिए जागरूकता और सुरक्षा को लेकर झाबुआ पुलिस की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है, जो इस प्रकार के संवादों के माध्यम से समुदाय को सुरक्षा और सहयोग के लिए प्रेरित कर रही है।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी