माही नदी पर पुल कई जगहों से क्षतिग्रस्त, सुधार की जरूरत ।
झाबुआ रतलाम मार्ग पर घुघरी स्थित माही नदी के पुल पर शनिवार रात लगभग 9 बजे दो वाहनों की भिंड़त हो गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि 2 से ज्यादा मजदूर घायल बताएं जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि रतलाम की तरफ से आ रहे पिकअप वाहन में मजदूर सवार थे। हादसे में गोविंद भाभर निवासी रूणजी की मौत हो गई। उसके दो सगी बहनों के सिर में गंभीर चोट आई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गए। जबकि घायल और मृतकों को मौक पर ही छोड़ दिया।

घायलों को एम्बुलेंस से रतलाम भेजा गया है। पिकअप वाहनों में रोज मजदूर लटकर आते जाते हैं, और इस तरह का हादसा हो जाता है। शनिवार को माही नदी पुल पर हादसा इसी की बानगी है। हादसे के बाद मौके पर करवड़ एवं रावटी पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए रतलाम पहुंचाया ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।