मेगा स्वास्थ्य शिविर 14 जुलाई को, चालक-परिचालक के लिए अलग से नेत्र परीक्षण काउंटर होगा ।

मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन झाबुआ में 14 जुलाई को होने जा रहा है । स्थानीय एपीजे कलाम इंजिनियरिंग कॉलेज गड़वाड़ा में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जहां डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम शिविर में आने वालें लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी जाएंगी ।

मेगा स्वास्थ्य शिविर में चालक-परिचालकों के लिए अलग से काउंटर ।

स्वास्थ्य शिविर में चालक-परिचालकों के लिए विशेष रूप से नेत्र परीक्षण की व्यवस्था रहेगी । झाबुआ की क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा ने बताया कि स्वासथ्य शिविर में चालक-परिचालकों की आंखों की जांच के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है । जहां उनका नेत्र परीक्षण नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे । आरटीओ मोहटा ने चालक-परिचालकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं ।

मेगा स्वास्थ्य शिविर 14 जुलाई को,

14 जुलाई को आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर के लिए झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा ने भी अधिकारियों के साथ जरूरी बैठक कर शिविर की तैयारियां पर चर्चा की । कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को सौैंपे गए दायित्वों को बताते हुए जिम्मेदारी के साथ शिविर को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया है ।

शिविर में इंदौर के विभिन्न मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पताल से आने वाले डाक्टरों की विशेषज्ञ टीम निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी । बैठक में जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र सिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रो,झाबुआ एसडीएम हरिशंकर विश्वकर्मा, सभी जनपद के सीईओ, समस्त विकासखंड के चिकित्सा अधिकारी, आयुष अधिकारी तथा समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।