Jhabua Post - हेडर

मेघनगर में बह रही धर्म की गंगा, श्रीमद भागवत कथा और पूनम दीदी की भजन संध्या

मेघनगर (झाबुआ)।
झाबुआ जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर परिसर में इन दिनों आध्यात्मिक वातावरण चरम पर है। संत श्रीमद भागवत कथा का अमृतपान करवाने आईं देवी चित्रलेखा जी ने कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को जीवन का गूढ़ संदेश देते हुए कहा –
“संत प्रज्ज्वलित दीपक की तरह होते हैं, उनके संपर्क में आने से हम भी ज्योतिर्मय हो जाते हैं।”

देवी जी ने कहा कि भगवान की कथा करने वाले की डिग्री नहीं देखी जाती, उसका भाव और भक्ति देखी जाती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अगर शक्ल से सुंदर नहीं भी हैं तो स्वभाव से सुंदर बनें। भक्ति में ही सच्चा सौंदर्य छुपा है।

मेघनगर में बह रही धर्म की गंगा, श्रीमद भागवत कथा और पूनम दीदी की भजन संध्या

कथा का शुभारंभ महाआरती से हुआ जिसमें समाजसेवी सुरेश चंद्र ‘पप्पू’ पूरणमल जैन, श्रीमती सीमा सुरेश जैन, राजेश रिंकू जैन, जैकी जैन, महंत दिलीपदास जी महाराज, रामदास जी त्यागी और टाट वाले बाबा सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।

हर साल की तरह इस बार भी हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मेघनगर में एक बड़ा आयोजन हो रहा है, जिसकी चर्चा दूर-दूर तक हो रही है। यहां देशभर के नामचीन संत, कलाकार और भक्त बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।

इस भव्य आयोजन की जिम्मेदारी हमेशा की तरह इस बार भी समाजसेवी सुरेश चंद्र ‘पप्पू’ जैन ने उठाई है, जो न सिर्फ धर्म के क्षेत्र में सक्रिय हैं, बल्कि सेवा, सहयोग और समर्पण की मिसाल भी हैं। वर्षों से मेघनगर को धार्मिक केंद्र के रूप में पहचान दिलाने में उनका अहम योगदान रहा है। पप्पू भैया हर आयोजन को अपने परिवार की तरह निभाते हैं – न किसी दिखावे के लिए, न प्रचार के लिए – बस सच्ची श्रद्धा और सेवा-भाव के साथ।

WhatsApp Image 2025 04 09 at 09.32.51 1 e1744203886803

भजन संध्या में वृंदावन की पूनम दीदी की प्रस्तुति

वृंदावन की प्रसिद्ध भजन गायक पूनम दीदी की भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें श्रद्धालु भाव-विभोर होकर कृष्ण प्रेम में डूबने वाले हैं। समिति ने मेघनगर और अगराल से निशुल्क बस सेवा और प्रतिदिन भंडारे की भी व्यवस्था की है।

राजेश रिंकू जैन ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे कथा और भजन संध्या में शामिल होकर धर्म लाभ लें और इस आयोजन को सफल बनाएं।

WhatsApp Image 2025 04 09 at 09.32.52 1

कथा स्थल पर उमड़ रही भीड़

हर दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचलों से महिलाएं, युवा और बुजुर्ग कथा सुनने पहुंच रहे हैं। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कथा का आयोजन हो रहा है। आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचने और आयोजन में सहभागी बनने का आग्रह किया है।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – , 9826223454 ।