Jhabua Post - हेडर

मौसम बदला: कई जगहों पर बारिश, फसलों को नुकसान का अंदेशा।

झाबुआ जिले में मंगलवार रात से मौसम बदला हुआ है। रात 9 बजे से कईं जगहों पर रिमझिम तो कुछ जगहों पर तेज बारिश की सूचना है। रायपुरिया, पेटलावद, बावड़ी, बामनिया कुछ देर तेज बारिश हुई।

देखें वीडियो

मौसम बदला, फसलों पर पड़ा असर ।

किसानों का कहना है कि यह बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनकर आई है क्योंकि गेहूं की फसलों में कुछ किसानों के गेहूं में बालियां आ गई है और कुछ के आने की तैयारी है, लेकिन जिन गेहूं में बालियां आ गई है और गेहूं के दाने बनने शुरू हो गए हैं। गेहूं के पौधे हवा और पानी की वजह से चौपट हो जाएंगे। जिससे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मौसम बदला, फसलों पर पड़ा असर ।

इस मावठे का सब्जियां टमाटर और दूसरी फसलों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इसमें भी किसानों को नुकसानी की अंदेशा है। आने वाले दिनों में सब्जी और टमाटर के भाव में तेजी देखी जा सकती है।

रायपुरिया में मंगलवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, शाम होते होते तेज गति से ठंडी हवाएं चलने लगी। रात को अचानक बेमौसम तेज बारिश शुरू हो गई। एक घंटे तक पानी बरसता रहा। बारिश से सड़के हुई तरबतर और सभी दूर पानी पानी हो गया। कुछ जगह ओले गिरने के समाचार मिले है।

screenshot 20240110 085411 whatsapp8665594999374154398

अचानक बारिश से प्रजापत समाज के लोगों की मुसीबत बढ़ गई। उनकी कच्ची ईंट गीली हो गई। अचानक बारिश होने से उन्हें ढकने का समय भी नहीं मिला, ईंट निर्माता मुकेश प्रजापत ने बताया काफी नुकसान हुआ बीस हजार ईंट गीली हो गई।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।