राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अयोध्या ही नहीं पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है। और इसमें झाबुआ जिला भी पीछे नहीं है। झाबुआ जिले के अलग-अलग गांव शहरों कस्बों में 22 जनवरी के उत्सव को लेकर गांव को अलग-अलग तरीके से सजाया जा रहा है। रायपुरिया की बात कर रहे हैं तो यहां पूरे गांव को केसरिया झंडों से पाट दिया गया है। और रोजाना सुबह निकलने वाली प्रभात फेरी अब ऐतिहासिक होती जा रही है।
देखिए वीडियो.
राम मंदिर मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए शहर से लेकर गांव तक उत्साह का माहौल ।
जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। रामधून और कीर्तन करते हुए लोग पूरे नगर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए जन जागरण कर रहे हैं। सुबह होते ही राम के दीवाने निकल पड़ते हैं जैसे जैसे कारवां आगे बढ़ता है लोग इसमें जुड़ते चले जाते हैं।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।