झाबुआ। जिलें के थाना रायपुरिया क्षेत्र में अवैध शराब और मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बैचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं दूसरा आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है। उक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई।
रायपुरिया पुलिस ने रोड़ गश्त के दौरान की कार्रवाई ।
रायपुरिया पुलिस द्वारा दिनांक 28 जनवरी को रात करीब 9 बजे रोड़ गस्त के दौरान मुखबीर सें सुचना प्राप्त होने पर रापुरिया थाना प्रभारी द्वारा त्वरीत कार्रवाई कर टीम गठीत की गई। जिसके बाद मुखबिर द्वारा बतायें स्थान पर पुलिस फोर्स द्वारा ग्राम अमलवानी में अम्बुड़ा गामड़ के घर पर छापामार कार्रवाई की गई। इस छापामार कार्रवाई में पुलिस ने 8 पेटी गोवा व्हीस्की क्वार्टर एवं 3 पेटी माउंट बीयर, 7 पेटी प्रेसीडेंट बीयर तथा 7 पेटी दबंग बीयर जप्त की गई। जप्त की गई अवैध शराब की कुल किमत 88 हजार 600 रूपयें पुलिस द्वारा बताई गई।
अवैध शराब जप्त करनें के पश्चात एक आरोपी अम्बुडा पिता सकरीया गामड़ को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वहीं इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी लाला उर्फ अंकित पिता शंकरलाल जयसवाल निवासी रामनगर की गिरफ्तारी शेष है।
इस पुरे मामले में थाना प्रभारी दिनेश रावत के साथ उप निरीक्षक गोवर्धन मावी, सह. उप निरीक्षक मंगलसिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक दिनेश उईके के साथ आरक्षक जितेन्द्र की विशेष भूमिका रही।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी