झाबुआ जिले में आरोग्यम् मंदिर पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर एक बार फिर कार्रवाई हुई है । झाबुआ सीएमएचओ डॉ. बीएस बघेल लगातार भ्रमण कर रहे हैं । इसी दौरान आरोग्यम मंदिर पर पदस्थ कर्मचारी अनुपस्थित पाए जा रहे है , जिनके ऊपर कार्रवाई भी की जा रही है । सेंटर से अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों के 7 दिन का वेतन काटने के साथ कारण बताओ नोटिस फभी जारी किया गया ।
सीएचओ -एएनएम पर गिरी गाज ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एस बघेल ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने हेतु फिल्ड में लगातार भ्रमण कर रहे हैं । 26 जून बुधवार को निरीक्षण के दौरान सीएचओ निकनता शर्मा आयुष्मान आरोग्य मंदिर गढ़वाड़ा, सीएचओ ललिता डावर आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोमला, सीएचओ सोनल हिहोर आयुष्मान आरोग्य मंदिर झकेला, सीएचओ रविना कटारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेमलिया बड़ा अनुपस्थित पाये गए । जिनका 07 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए तथा एएनएम द्वारा समय से पूर्व सत्र स्थल छोड़ने पर उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सीपीएचसी सलाहकार कैलाश चरपोटा मौजूद रहे।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।